लखनऊ. खेल विभाग के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के पद से नरेश चंद्र यादव का विदाई समारोह स्थानीय चौंक स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें डॉ आर0पी सिंह का भी भव्य स्वागत किया गया लखनऊ में वरिष्ठ खिलाड़ियों और उनके सहयोगिजनों जिनमें subhan khan अध्यक्ष खिलाड़ी अधिकार संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवम उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ० आर.पी सिंह ने किया.
इस अवसर पे खेल विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक Anil Kumar banaudha ने भी सेवानिवृति क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.
यादव ने अपने खेल जीवन की शुरुआत ,1979 में खेल निदेशक डॉ0 आर.पी सिंह जी के साथ किया था खेल निदेशक ने श्री यादव की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी.
इस अवसर पे सभी वरिष्ठ खिलाड़ी. प्रशिक्षक चौक स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं अरविंद कुशवाहा कन्हैया लाल राशिद अहमद सचिव जिला फुटबॉल संघ पूर्व खेल अधिकारी मोहमद आरिफ नीरज मिश्रा आदि मौजूद रहे.