जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के विधानसभा चुनाव नतीजों और रुझानों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया.वायनाड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रियंका ने कहा, “हमारी सभी बैठकों में ये साफ़ था कि जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया. जो जीते उन्हें मेरी शुभकामनाएं.”
उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये भी है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, ज़मीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों पर ध्यान देना होगा.दिल्ली के विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में कांग्रेस पार्टी एक भी सीट पर खाता नहीं खोल पाई है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार की ज़िम्मेदारी ली है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में संदीप दीक्षित ने लिखा, “कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ में जताया और मौका दिया इस चुनाव में, मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं.”
ये भी पढ़ें-मिल्कीपुर में हार के बाद अखिलेश यादव ने कहा- ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी
नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए मैं, और केवल मैं, व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार हूं. दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था और मैं इस पर खरा नहीं उतरा.”संदीप दीक्षित ने लिखा, “तमाम कार्यकर्ताओं और उन अनेक वॉलंटियर्स का मैं दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने दिन रात एक कर इस चुनाव में काम किया.”संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 4568 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.