जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी, इसका फैसला थोड़ी देर में हो जायेगा क्योंकि वोटों गिनती शुरू हो गई है। देश की राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन शुरुआती वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी पिछड़ती हुई नजर आ रही है।
70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे और आज जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो बीजेपी ने आप को कड़ी टक्कर दी जबकि कांग्रेस एक बार फिर दावेदारी से बाहर नजर आई।
शुरुआती रुझानों से पता चल रहा है कि बीजेपी इस वक्त 50 सीट पर आगे नजर आ रही है जबकि आम आदमी पार्टी की हालत पतली नजर आ रही है। आलम तो ये हैं कि उसे तीन दिग्गज नेता केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया। बीजेपी की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।”