जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली मेट्रो के कोच में रेप के आरोप में सजा काट रहे आसाराम बापू की फोटा वाला विज्ञापन लगा हुआ था. जिसे देखकर मेंट्रो में सफर कर रहे यात्री भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. लोगों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और डीएमआरसी से इस पर जवाब मांगा. जिसके बाद अब डीएमआरसी ने इस मामले पर अपना जवाब दिया है.
बता दे कि डीएमआरसी ने एक ‘एक्स’ यूजर को जवाब देते हुए कहा, ”डीएमआरसी ने लाइसेंसधारक को तत्काल निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे मेट्रो परिसर से इन विज्ञापनों को जल्द से जल्द हटवाएंय इन विज्ञापनों को हटाने की प्रक्रिया आज रात से शुरू कर दी जाएगी. हालांकि, सिस्टम से इन्हें हटाने में कुछ समय लग सकता है.”
दिल्ली मेट्रो मे लगे है बलत्करी आशाराम के फोटो🤑
एक बलात्कारी का फोटो दिल्ली मेट्रो मे लगा कर क्या साबित कर रही है सरकार? 🤨🤨जीस रेल से रोज लाखों लड़कियां मुसाफिर करती है उसमें इस बलात्कारी की फोटो क्यों? pic.twitter.com/qp4iaLpxr8
— VIKRAM (@Gobhiji3) February 7, 2025
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल किया कि दिल्ली मेट्रो में लगे हैं रेपिस्ट आसाराम की फोटो. एक रेपिस्ट का फोटो दिल्ली मेट्रो में लगाकर क्या साबित कर रही है सरकार? जिस रेल से रोज लाखों लड़कियां सफर करती हैं उसमें एक रेपिस्ट की फोटो क्यों?
आसाराम के पोस्टर में जानें क्या लिखा है….
यह फोटो 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस को लेकर लगाई गई है. जिसमें सबसे ऊपर आसाराम की फोटो है और उसमें लिखा हुआ है कि ”पूज्य संत आसाराम बापू से प्रेरित”. लोगों में इसी विज्ञापन को लेकर नाराजगी है. आसाराम को रेप के 2 मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, एक मामला सूरत और दूसरा जोधपुर का है. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत दी है. आसाराम को 31 मार्च तक के लिए जमानत दी गई है.