झुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका की ट्रंप सरकार की डिपोर्टेशन पॉलिसी को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को उनके देश भेजा रहा है. इसी कड़ी में 104 प्रवासी भारतीयों को वायुसेना के विमान से भारत भेजा गया है. यह विमान बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था. अब इस मुद्दे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. संसद के बाहर विपक्षी नेताओं ने हथकड़ियां पहनकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
विपक्ष ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने अमेरिका से कथित अवैध भारतीय अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने अमेरिका से कथित अवैध भारतीय अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर संसद के बाहर विरोध… pic.twitter.com/iTOeU2NCWg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और कुछ अन्य नेताओं को हथकड़ी लगाए हुए देखा जा सकता है. इन नेताओं का आरोप है कि अमेरिका से वापस भेजे जाने के दौरान भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.
ये भी पढ़ें-अमेरिका से वापस भेजे गए ‘अवैध प्रवासियों’ के बारे में अमृतसर के सांसद ने जानें क्या कहा
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बहुत बातें की गई कि PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प बहुत अच्छे मित्र हैं फिर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन्हें लेने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उन्हें हथकड़िया, बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? विदेश मंत्री, प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.”