जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सुर्खियों में है। दरअसल जब से उन्होंने देश की बागडोर संभाली है तब से वो लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने गाजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने की बात कहकर तहलका मचा दिया था और इसको लेकर कई देशों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।
अब इस मामले में व्हाइट हाउस की तरफ से सफाई दी गई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट की तरफ से प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने मीडिया को बताया है कि आखिर ट्रंप इस मामले में क्या चाहते हैं। पत्रकारों ने बार-बार सवाल किया कि क्या इसका मतलब है कि अमेरिकी सैनिकों को हमास के खिलाफ युद्ध में तैनात किया जा सकता है?
इस पर कैरोलिन लेविट ने कहा, कि राष्ट्रपति ने इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का लक्ष्य गाजा का पुनर्निर्माण करना है।
उन्होंने कहा, कि राष्ट्रपति फिलिस्तीनियों और क्षेत्र के सभी शांतिप्रिय लोगों के लिए गाजा का पुनर्निर्माण करने के लिए तैयार हैं, जो क्षेत्र में आर्थिक विकास और अवसरों की तलाश कर रहे है। इस बयान से स्पष्ट है कि ट्रंप का इरादा गाजा के पुनर्निर्माण के साथ क्षेत्र में स्थिरता लाने की है।
हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को अमेरिकी नियंत्रण में लेने और वहां आर्थिक विकास करने की योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत, गाजा के निवासियों को अस्थायी रूप से जॉर्डन और मिस्र में पुनर्वासित करने का प्रस्ताव है, हालांकि इन देशों ने बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों को स्वीकार करने में अनिच्छा व्यक्त की है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि यदि आवश्यक हुआ तो अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया जा सकता है, ताकि गाजा को “मध्य पूर्व का रिवेरा” बनाया जा सके।