जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस यूक्रेन युद्ध में बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को आर्थिक, कूटनीतिक और सैन्य सभी तरह की मदद दे रहा था लेकिन ट्रंप के आने के बाद हालात बदल गए है और यूक्रेन अब भी मदद की आस है। इस बीच ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के बाद यूक्रेन को मदद मिलेगी लेकिन इसमें एक शर्त लगा दी गई है। दरअसल ट्रंप यूक्रेन को मदद देने के लिए तैयार है लेकिन उसके बदले में यूक्रेन से कुछ चाहते हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह रूस के खिलाफ संघर्ष में अमेरिका के निरंतर समर्थन के बदले में देश के दुर्लभ पृथ्वी संसाधनों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए यूक्रेन के साथ एक डील चाहते हैं।
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने शिकायत की कि अमेरिका ने यूक्रेन को उसके यूरोपीय पार्टनर्स के मुकाबले ज्यादा सैन्य और आर्थिक सहायता दी है, उन्होंने कहा, “हम यूक्रेन के साथ एक ऐसा समझौता करना चाहते हैं, जिसमें वे हमारी मदद लें और बदले में अपनी दुर्लभ पृथ्वी पदार्थ और अन्य चीजों हमें दे।”
BREAKING: President Trump just announced that he is demanding Ukraine to give its rare earth minerals to the United States as payment for all the aid.
"So we're looking to do a deal with Ukraine where they're going to secure what we're giving them with their rare earth and other… pic.twitter.com/M9xZbHTIMl
— George (@BehizyTweets) February 3, 2025