Monday - 3 February 2025 - 11:29 PM

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने महान सर्जन डॉ. केएम चेरियन को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ . डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्डियोवैस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी विभाग भारत में कार्डियोवैस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी के जनक, सबसे सम्मानित, पद्मश्री डॉ. के एम चेरियन अक्का केएमसी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिस संक्षिप्त नाम से वे हृदय शल्य चिकित्सकों और हृदय सुपरस्पेशलिस्टों के प्रतिष्ठित समुदाय के साथ-साथ दुनिया भर में अपने रोगियों के बीच लोकप्रिय थे।

डाँ. के.एम. चेरियन का 82 वर्ष की आयु में 25 जनवरी 2025 का बेंगलुरु में निधन हो गया। डाँ. चेरियन का जन्म केरल के चेंगनूर मे 8 मार्च 1942 मे हुआ था ।

वे सुप्रसिद्ध भारतीय हृदय शल्यचिकितसक थे जिन्होने सन् 1975 में भारत की पहली कोरोनरी धमनी बाईपास सर्जरी एवं देश का पहला हृदय- फेफड़े प्रत्यारोपण किया । आपको देश में बाल हृदय शल्य चिकित्सा का अग्रणी माना जाता है। वे भारत के राष्ट्रपति के पूर्व मानद सर्जन भी रहे थे। पदम श्री सम्मान सुशोभित होने के साथ-साथ हृदय शल्य चिकित्सा के लगभग हर तरह की चिकित्सा ऑपरेशनों को पहली बार भारत वर्ष में इन्हीं के द्वारा पहल करके संपादित किया गया।

समारोह की शुरुआत दिन में 12 बजे चेन्नई के कब्रिस्तान में चल रहे अंतिम संस्कार के सीधे प्रसारण के साथ हुई।

डॉ. आरएमएलआईएमएस लखनऊ के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर सीवीटीएस विभाग के विंग-बी सेमिनार हॉल क्षेत्र में आयोजित समारोह में भारी भीड़ उमड़ी।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सी एम सिंह ने सीवीटीएस विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) ए पी जैन के साथ मिलकर केएमसी की खूबसूरती से फ्रेम की गई तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

निदेशक प्रोफेसर सी एम सिंह और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ ए पी जैन ने केएमसी के शानदार जीवन पर प्रकाश डाला और न केवल चिकित्सा जगत बल्कि पूरी मानवता को हुए नुकसान पर जोर दिया। केएमसी के महान व्यक्तित्व की भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त करने में हर एक आंख नम थी।

इसके बाद विभाग के संकाय, संस्थान के वरिष्ठ प्रशासन, सभी विभाग कर्मियों, सीवीटीएस विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ, शहर के कार्डियक सर्जिकल बिरादरी के सदस्यों और संस्थान के कुछ संकाय सदस्यों द्वारा दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर प्रमुख लोगों में सीएमएस प्रोफेसर अजय के सिंह, एमएस डॉ विक्रम सिंह, प्रोफेसर एसएस राजपूत, एचओडी कार्डियोलॉजी प्रोफेसर बीसी तिवारी, पीआरओ सुश्री मीना जौहरी और नोडल अधिकारी मीडिया पीआर सेल, सुश्री निमिषा सोनकर शामिल थे।

कार्यक्रम का आयोजन विभाग की वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर डॉ जे दिव्या श्री द्वारा प्रोफेसर ए पी जैन, यूनिट प्रमुख और विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में किया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com