जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र की सियासत में बीजेपी के नेता और राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे अक्सर अपने बयानों की वजह से मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं।
अब उन्होंने संजय राउत को लेकर बड़ा दावा कर डाला है। उनके अनुसार संजय राउत हाथ का दामन थामने की तैयारी में है। नितेश राणे ने शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि राउत कांग्रेस में जाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में बातचीत कर रहे हैं।
इसके पीछे नितेश राणे ने तर्क भी दिया है। उनके अनुसार संजय राउत का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के पास उतने विधायक ही नहीं है कि वे फिर से राज्यसभा के लिए उनको भेज सकते हैं। इस वजह से संजय राउत कांग्रेस में अपनी संभावना तलाश रहे हैं।
संजय राउत लगातार कांग्रेस से बातचीत कर राज्यसभा जाने के लिए अपना रास्ता तलाश रहे हैं। इससे पहले संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा कर डाला था और कहा था कि मौजूदा सीएम और एकनाथ शिंदे के बीच अनबन चल रही है और बातचीत बंद है।
सामना में कहा गया है कि शिंदे अब तक सीएम न बनने पर काफी निराश है और सदमे में जीने पर मजबूर है। वो दोबारा सीएम बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
फडणवीस इस बात को जानते हैं कि शिंदे अब पूरी तरह से टूट गए है। संजय राउत ने ये दावा शिंदे की पार्टी के एक विधायक ने उन्हें विमान यात्रा के दौरान बातचीत में यह जानकारी दी।