जुबिली न्यूज डेस्क
मौनी अमावस्या पर बीते 29 जनवरी को स्नान के दौरान कुंभ में बैरिकेडिंग टूटने के बाद मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए. इस हादसे में बिहार के 11 श्रद्धालुओं की भी मौत हुई है, जिनमें से ज्यादातर गोपालगंज जिले के हैं. कई श्रद्धालु अभी भी लापता हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के लिए राहत की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि दी जाएगी, जो लोग घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए पचास-पचास हजार दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने बजट को गोली के घावों पर पट्टी करार दिया
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01, पश्चिम चंपारण जिले के 01, श्रद्धालुओं की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.