Saturday - 1 February 2025 - 3:12 PM

बजट पर नेताओं ने दी प्रतिक्रियाएं, जानें किसने क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क 

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट पर विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता जहां बजट की तारीफ कर रहे हैं और इसे लोक कल्याणकारी बता रहे हैं, वहीं विपक्ष के नेता इसकी आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बजट 2025 पर तंज कसते हुए कहा, ‘वित्त मंत्री ने 4 इंजनों की बात की: कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात. इतने सारे इंजन कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है.’

कांग्रेस

आगे उन्होने कहा ‘ऐसा लगता है कि बजट में बिहार को घोषणाओं का खजाना मिल गया है. यह स्वाभाविक है क्योंकि साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं. लेकिन एनडीए के दूसरे स्तंभ यानी आंध्र प्रदेश की इतनी बेरहमी से अनदेखी क्यों की गई?’ कांग्रेस सांसद और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘हमें यह देखने की जरूरत है कि जो वादे पहले के बजट में किये गये थे क्या वे पूरे हुए? स्पष्ट तस्वीर पाने के लिए बजट को पढ़ने की जरूरत है. बिहार को लेकर हुई घोषणाएं स्वाभाविक थीं. यह राजनीति है.’

बजट पर अखिलेश यादव ने क्या कहा

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम बजट के बाद पत्रकारों से कहा है कि बजट के आंकड़ों से ज़्यादा ज़रूरी कुंभ मेले में कितनी जानें गई हैं, वो आंकड़ें जानना ज़रूरी है.उन्होंने कहा कि सरकार खोए लोगों का आंकड़ा दे, क्योंकि खोया-पाया केंद्र में लोग भटक रहे हैं, लोग अपने परिजनों की तस्वीरों को लेकर भटक रहे हैं, लेकिन उनको ढूंढने का काम नहीं किया जा रहा है.अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरकार ने कुंभ मेले की भगदड़ में मारे गए लोगों के झूठे आंकड़े जारी किए हैं. सरकार ने 17 घंटे बाद आंकड़े दिए थे.उन्होंने कहा कि भगदड़ की घटना को 100 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं, लोगों को सरकार स्नान नहीं करा पाई है.

उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना

इस ऐलान का विपक्ष विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने स्वागत किया. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मीडिल क्लास 10 साल से, इस गूंगी बहरी सरकार से मांग कर थी कि उनको राहत दी जाए, आज उसकी सुनवाई हुई है.

अरविंद केजरीवाल

देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएँगे। इस से बचने वाले पैसे से 1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जायें। 2. इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जायें। मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया।

आप सांसद संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा, ”आप के राष्ट्रीय संयोजक ने मांग की थी कि वह पूंजीपतियों का कर्जा माफ नहीं करेंगे. और 16 लाख करोड़ रुपये जो पूंजीपतियों और दोस्तों का माफ किया उसके पैसे वसूले जाएंगे जिससे जीएसटी की दरें और इनकम टैक्स आधा किया जा सकता है. ये कहा था. ऐसी कोई घोषणा तो नहीं की. इसका मतलब बीजेपी की मंशा पूंजीपतियों का लाखों करोड़ माफ करने की है.

मायावती ने बजट पर क्या कहा

बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी है. पूर्व सीएम ने कहा कि किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है. अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? ’विकसित भारत’ का सपना  बहुजनों के हित का भी होना जरूरी है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com