Saturday - 1 February 2025 - 1:44 PM

बजट 2025 में जानें कौन सी चीज सस्ती और कौन सी हुई महंगी

जुबिली न्यूज डेस्क 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. लगातार 8वीं बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है. इसे आकांक्षाओं का बजट बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के विकास पर ध्यान दिया है. आइए देखते हैं कि बजट में कौन सी चीजें सस्ती हुईं और महंगी चीजों की लिस्ट में किसे शामिल किया गया.

जानें कौन सी चीजें हुईं सस्ती

मोबाइल फोन सस्ती हुआ

कैंसर की दवाइयां सस्ती हुईं

मेडिकल इक्विपमेंट्स सस्ते हुए

LCD, LED सस्ती हुईं

6 लाइव सेविंग दवाइयां सस्ती हुईं

82 सामानों से सेस हटाने का ऐलान

भारत में बने कपड़े होंगे सस्ते

सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स से राहत दी है. इससे बैटरी से चलने वाली कारें सस्ती हो सकती हैं.

चमड़ा और इससे बने उत्पादों पर टैक्स घटाई गई हैं, जिससे चीजें सस्ती होंगी.

फ्रोजन फिश

मोटर साइकिल

जिंक स्कैप

कोबाल्ट पाऊडर

EV लिथियम बैटरी

लीथियम आयन बैटरी

क्या हुआ महंगा

बजट में इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 परसेंट से बढ़ाकर 20 परसेंट किया गया. इसी के साथ बजट में बच्चों और बड़ों से जुड़ी कुछ चीजों के महंगे होने का अनुमान है. दरअसल, बजट से एक दिन पहले पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड  की बढ़ती खपत पर चिंता जताई गई.

ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स को लेकर हुई बड़ी घोषणा, जानें इस बार क्या है खास

खाने-पीने की इन चीजों में नमक, चीनी, कॉन्सन्ट्रेटेड फैट और आर्टिफिशियल एडिटिव्स होने के चलते स्वास्थ्य पर इनका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए इन पर जीएसटी अधिक लगाए जाने की चर्चा है. इसी के साथ FSSAI की सख्त लेवलिंग और जागरूकता अभियानों पर भी जोर दिया गया. इसके स्थान पर स्थानीय और मौसमी फलों-सब्जियों की खपत बढ़ाने पर जोर दिया गया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com