Saturday - 1 February 2025 - 1:34 PM

ताकि बनी रहे नीतीश कुमार की कृपा…

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार में इस साल नवंबर महीने में चुनाव होना है। इसको लेकर बिहार में सियासी पारा लगातार चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बिहार को लेकर नीतीश कुमार अक्सर मोदी सरकार से कई तरह की मांगे करते रहे हैं।

नीतीश कुमार को उम्मीद है कि मोदी सरकार उनकी सारी मांगों को जल्द पूरी करेगी। मोदी सरकार ने बजट पेश किया है। इस बजट पर गौर करें तो कुछ हद तक नीतीश कुमार को खुश करने की पूरी कोशिश की गई है।

पिछले साल लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार ने जीत दर्ज की थी लेकिन ये सच है कि अगर नीतीश कुमार उनके साथ नहीं होते तो बहुमत साबित करने में मोदी की सांसे फूल जाती। हालांकि नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनका समर्थन लगातार जारी रहेगा।

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करने आईं तो उनके पहनावे से बहुत कुछ बातें साफ होती हुई नजर आ रही थी और बिहार को खुश करने के लिए उनका बजट काफी होगा। दरअसल पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हस्तकला विशेषज्ञ दुलारी देवी ने बुना था। इस साड़ी में मधुबनी पेंटिंग की झलक देखने को मिल रही थी।

बिहार की राजनीतिक को करीब से देखने वाले कई लोगों का मानना है कि मोदी सरकार ने बिहार को लेकर कई बड़ी घोषणा की है। इससे पता चलता है कि नीतीश कुमार को लेकर मोदी सरकार कितनी एलर्ट है और आने वाले विधानसभा चुनाव भी बीजेपी उनके साथ मिलकर लड़ रही है ताकि केंद्र में उसकी सरकार सुरक्षित रहे। नीतीश कुमार फिर से पलटी न मारे इसलिए बिहार को लेकर बजट में बड़ी बड़ी घोषणा कर दी गई।

बजट 2025 में बिहार के लिए छप्पर फाड़ ऐलान

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बिहार को खुश करते हुए बिहार में मखाना की खेती कर रहे किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा कर डाली। उनके अनुसार बिहार के किसानों को मखाने की खेती में मदद मिलेगी। इससे उनकी आय बढ़ बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर मिलेगे।

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में एयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार करने का बड़ा ऐलान कर डाला। उनके अनुसार उडान स्कीम के तहत देश के 120 नए स्थानों को एयरसेवा से जोड़ा जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि आईआईटी की क्षमता विस्तार करने की दिशा में पटना में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके तहत देश में पांच आईआईटी में अतिरिक्त 6,500 छात्रों को समायोजित करने के लिए बुनियादी ढांचे को जोड़ना शामिल है।

वित्त मंत्री बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को आगे बढ़ाया जा सकेगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, “‘पूर्वोदय’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे. यह संस्थान पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

सरकार के इस कदम से बिहार में किसानों की आय में वृद्धि होगी, क्योंकि उनके उत्पादों का मूल्य संवर्धन होगा औरयुवाओं को कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com