Saturday - 1 February 2025 - 11:38 AM

बजट में बिहार के लिए बड़ी घोषणा, मखाना बोर्ड बनाया जाएगा

जुबिली न्यूज डेस्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड रूप से लगातार आठवीं बार देश का बजट पेश कर रही हैं. शनिवार को संसद भवन में बजट पेश करने से पहले वो राष्ट्रपति भवन गईं और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात की. बजट के लिए निकलने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री सीतारमण को ‘दही-चीनी’ खिलाई.

निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार ये बजट पेश कर रही हैं. सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने 10 बजट पेश किए हैं लेकिन ये उन्होंने अलग-अलग कार्यकाल में पेश किए थे. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नौ और प्रणब मुखर्जी ने आठ बजट पेश किए थे.

बजट में बिहार के लिए खास

बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. यह इसके उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक में सहायता करेगा. वित्त मंत्री ने कहा है कि यह मखाना किसानों को फायदा देगा. दुनिया का क़रीब 85 फ़ीसदी मखाना भारत में होता है. भारत का 90 फ़ीसदी मखाना बिहार में होता है. बिहार के मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज मखाने की खेती के लिए विख्यात हैं. मिथिलांचल, कदम कदम पर पोखर (तालाब), मछली और मखाना के लिए दुनिया में जाना जाता है. इस वजह से ये ख़बर बिहार के मखाना किसानों के लिए अहम है.

गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान

निर्मला सीतारमण ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान किए. 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी. इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा.

बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा. फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे.

ये भी पढ़ें-निर्मला सीतारमण ने बजट के दिन पहनी है खास गोल्डन वर्क वाली साड़ी

बजट में सीतारमण के बड़े ऐलान

– MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
– डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
– असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
– स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
– लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
– भारत को खिलौना हब बनाएंगे
– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com