जुबिली न्यूज डेस्क
आम बजट शनिवार के दिन पड़ रहा है और इसकी वजह से आज शेयर बाजार में खास ट्रेडिंग सेशन चलाया जा रहा है. शेयर बाजार को भी आम बजट से कई उम्मीदें हैं और इसके ऐलानों के आधार पर मार्केट में शेयरों मे तेजी या गिरावट आएगी. बजट सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 283.87 अंक की उछाल के साथ 77,743.68 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 65.05 अंक की उछाल के साथ 23,571.55 पर कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 363.54 अंक ऊपर चढ़कर 77864.11 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 65.15 अंक चढ़कर 23575 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.