Friday - 31 January 2025 - 5:27 PM

सोनिया गांधी के राष्ट्रपति मुर्मु पर बयान से मचा बवाल, भड़के जेपी नड्डा

जुबिली न्यूज डेस्क 

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की पुअर लेडी वाली टिप्पणी ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है. इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस तरह से शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद अपमानजनक है और तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए विदेशी आकाओं की भाषा बोलना बंद करना चाहिए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति के लिए “पुअर” शब्द का इस्तेमाल करना बेहद अपमानजनक है और यह सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा के प्रति विपक्ष की निरंतर उपेक्षा को दर्शाता है. दुर्भाग्य से यह कोई अकेली घटना नहीं है. जब राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाए गए बदलाव और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाल रही थी, तब विपक्ष ने अपनी सामंती मानसिकता से प्रेरित होकर पिछड़े वर्गों और महिलाओं के सशक्तिकरण का मजाक उड़ाना चुना.”

उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण का उदाहरण देते हुए कहा कि आज का ध्यान भारत की उल्लेखनीय प्रगति का जश्न मनाने पर होना चाहिए था, जैसा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में रेखांकित किया गया है:

विदेशी आकाओं की भाषा बोलना बंद करें’

जेपी नड्डा ने आगे कहा, “तुच्छ राजनीतिक लाभ के लि विपक्ष ने बार-बार संवैधानिक मानदंडों के प्रति घोर उपेक्षा दिखाई है, बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति अनादर की अपनी विरासत को असम्मानजनक तरीके से आगे बढ़ाया है. शायद अब समय आ गया है कि विपक्ष देश के सर्वोच्च पद का बार-बार अपमान करने के बजाय लोकतंत्र के मंदिर में सार्थक चर्चाओं पर ध्यान केंद्रित करे. उन्हें देश की कीमत पर खुद को समृद्ध करते हुए विदेशी कठपुतली आकाओं की भाषा बोलना बंद करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें-प्रशासन को किए कॉल पर कॉल, फिर भी नहीं मिली मदद… तान्या मित्तल ने बताई सच्चाई

सोनिया गांधी ने क्या कहा था?

दरअसल, संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर सोनिया गांधी ने कहा कि वो अपने संबोधन के आखिर तक थक गईं थीं और बहुत मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी (पुअर लेडी).

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com