Friday - 31 January 2025 - 3:13 PM

मंदिरों में VIP एंट्री वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क 

देश भर के मंदिरों में वीआईपी एंट्री का चलन है. सुप्रीम कोर्ट में इस पर रोक लगाने को लकर एक याचिका दायर की गई थी. अब अदालत ने इस याचिका को लेकर कोई निर्देश पारित करने से इनकार कर दिया है. देश के मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना की पीठ इस विषय को सुन रही थी.

अदालत ने साफ किया कि भले वे याचिका में उठाए गए मुद्दे से सहमत हों लेकिन इसको लेकर अदालत को अपनी तरफ से इस मामले में कोई आदेश या दिशानिर्देश देना ठीक नहीं होगा. अदालत ने ये जरूर कहा कि राज्य की संस्थाएं इस मामले में अपनी जो उचित हो, उस तरह के जरूरी फैसले ले सकती हैं. आइये विस्तार से समझें पूरा मामला.

याचिका में क्या कहा गया था?

याचिका दायर करने वाले शख्स का नाम वकील आकाश वशिष्ठ है. उनका तर्क था कि 12 ज्योतिर्लिंग होने के कारण कुछ एसओपी की आवश्यकता है, वीआईपी दर्शन की पूरी व्यवस्था मनमानी है. अदालत वृंदावन के श्री राधा मदन मोहन मंदिर के विजय किशोर गोस्वामी की ओर से भी दायर इस मुद्दे पर दायर याचिका की सुनवाई कर रहा था.

ये भी पढ़ें-वाराणसी में नाव पलटी, मान मंदिर घाट के सामने हादसा, 60 लोग थे सवार

उस याचिका में कहा गया था कि मंदिरों में वीआईपी कल्चर संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 में निहित समानता के अधिकार का उल्लंघन है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पैसे के हिसाब से असमर्थ भक्तों के साथ भेदभाव करता है. खासकर, वंचित महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों को इससे दिक्कत होती है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com