जुबिली स्पेशल डेस्क
संगम नगरी प्रयागराज में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को उस समय बड़ा झटका लगा जब महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है।
इतना ही नहीं अखाड़े के लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से भी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है। दोनों के खिलाफ किन्नर अखाड़े ने बड़ा कदम उठाया है और दोनों को निष्कासित कर दिया गया है।
महाकुंभ में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने अपनी जिदंगी को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए संन्यासी बनने का कदम उठाते हुए संन्यास की दीक्षा ली थी।
इसके बाद उनको किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि उनको जब इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तब कई लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और खुलकर नाराजगी जतायी थी। इसके साथ ही उनका जमकर विरोध हुआ और किन्नर अखाड़े में बड़ी कलह शुरू हो गई थी।