जुबिली न्यूज डेस्क
इसी बीच हमारे सहयोगी The Lallantop ने महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण से बात की और झूसी में मची दूसरी भगदड़ के दावों को लेकर उनसे सवाल पूछा. जानिए इन दावों को लेकर DIG वैभव कृष्ण ने क्या बताया?
DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि किसी ने भी इस मामले को लेकर पुलिस से संपर्क नहीं किया. महाकुंभ में 7 से 8 करोड़ लोग आए हैं. किसी के साथ अगर कुछ भी घटना होती है और पुलिस के पास उसकी सूचना होती है या पुलिस को सूचना दी जाती है तो पुलिस मौके पर पहुंचकर उसकी मदद करती है. महाकुंभ में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बहुत से लोगों की जान बचाई है और मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित भी किया है.
हैरानी की बात है कि दूसरी भगदड़ के समय कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे लेकिन DIG वैभव कृष्ण कह रहे हैं कि उन्हें झूंसी भगदड़ की सूचना ही नहीं मिली. उनके शब्द हैं, ‘किसी ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं किया.’
ये वीडियो घटना के समय का है, जब ये पुलिसकर्मी वरिष्ठ अधिकारियों से फोर्स भेजने की अपील कर रही है. क्या ये बात काबिल-ए-यक़ीन है कि पुलिस के आला अधिकारियों को उनके स्टाफ ने ही नहीं बताया? किसी सीसीटीवी कैमरा में वहाँ की स्थिति नहीं दिखी? जब पुलिस-प्रशासन को सूचना नहीं थी तो वहाँ मौजूद चप्पलों और कपड़ों का अंबार कौन साफ़ करवा रहा था?
हैरानी की बात है कि दूसरी भगदड़ के समय कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे लेकिन DIG वैभव कृष्ण कह रहे हैं कि उन्हें झूंसी भगदड़ की सूचना ही नहीं मिली. उनके शब्द हैं, ‘किसी ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं किया.’
ये वीडियो घटना के समय का है, जब ये पुलिसकर्मी वरिष्ठ अधिकारियों से फोर्स… https://t.co/LxVKexJ6db pic.twitter.com/PLRWRZCmrl
— Kuldeep Mishra / sardar (@kuldeepmishra) January 31, 2025