जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद के बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद परिसर मीडिया से बात की. पीएम ने कहा, “साथियो, देश की जनता ने मुझे तीसरी बार यह दायित्व दिया है. इस तीसरे कार्यकाल का, यह पहला पूर्ण बजट है.”
“मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047, जब आज़ादी के सौ साल होंगे, विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, यह बजट सत्र, यह बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा.” पीएम मोदी ने कहा, “यह हमें नई ऊर्जा देगा कि देश जब आज़ादी के 100 साल मनाएगा तब विकसित होकर रहेगा. 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयास से इस संकल्प को पूरा करेंगे.”
पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में विशेषकर नारी शक्ति के गौरव को पुनः स्थापित करना है. पंथ संप्रदाय के भेद से हटकर हर नारी को समान अधिकार मिले. इस दिशा में भी कई निर्णय लिए जाएंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘युवा देश है, युवा शक्ति है. आज जो 20-25 साल के नौजवान हैं, जब ये 45-50 साल के होंगे, तब वे विकसित भारत के सबसे बड़े लाभुक होंगे.’ उन्होंने कहा कि साथियों देश की जनता ने मुझे तीसरी बार ये दायित्व दिया है. तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘दस साल से मैं देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे, यहां उनको हवा देने वालों की कमी नहीं है. पहला सत्र है जिसमें किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी.’
वहीं बजट शनिवार को पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेज वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक डिविजन द्वारा मुख्य आर्थिक सलाहकार की देख रेख में तैयार किया जाता है.इसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति और अगले वित्तीय वर्ष को लेकर कुछ दृष्टिकोण होते हैं.