जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में एक बार फिर फूट देखने को मिल रही है। हालांकि महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन काफी पहले हो चुका था और वहां पर बीजेपी, शिंदे और अजित पवार की पार्टी मिलकर सरकार चला रही है लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि जल्द यहां पर कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
दरअसल जानकारी मिल रही है कि उद्धव ठाकरे एक बार फिर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी इस पर कोई ठोस बयान नहीं दिया गया है।
इस मामले में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT)के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। राउत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई लोग शिवसेना (UBT) के साथ गठबंधन करना चाहते हैं।
अब सवाल है कि संजय राउत ने इस तरह का बयान किन हालात में दिया है? और उनके इस बयान के पीछे की क्या है असली वजह ? दरअसल में हाल ही में BJP नेता चंद्रकांत पाटिल और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे के बीच एक शादी समारोह में मुलाकात हुई।
राउत ने कहा,’चंद्रकांत पाटिल हमारे मित्र है। वह हमेशा से भाजपा-शिवसेना गठबंधन के समर्थक रहे हैं। अब BJP में बहुत से बाहरी लोग आ गए हैं, जिन्हें हमारे (BJP-शिवसेना) 25 साल पुराने गठबंधन के महत्व के बारे में नहीं पता है। ऐसे लोगों का बीजेपी या हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है। संजय राउत ने कहा,’चंद्रकांत पाटिल की भावनाएं (BJP-शिवसेना गठबंधन) भाजपा में कई अन्य लोगों की भी भावनाएं हैं। मैं उनके विचारों की सराहना करता हूं। हम MVA में गए इसका कारण बीजेपी के कुछ लोग थे। हमारी असली शिवसेना छोड़कर जो नई ‘डुप्लिकेट शिवसेना’ बनी है, उसे बीजेपी ने पूरा समर्थन दिया है. जो हमारा हक था, उसे एकनाथ शिंदे को दे दिया गया। ‘
बता दें कि बीजेपी और शिवसेना के पीछे एक गठबंधन हुआ करता था और दोनों मिलकर चुनाव लड़ते थे और जीतते थे लेकिन बाद में शिवसेना ने सीएम पद को लेकर बगावत कर दी और बाद में दोनों की राहें अलग हो गई। शिवसेना ने कांग्रेस की मदद से सरकार बनायी लेकिन बाद में शिवसेना में बगावत हुई और टूट गई। माना जाता है कि बीजेपी की वजह से शिवसेना पूरी तरह से बिखर गई लेकिन अब संजय राउत के ताजा बयान के बाद एक बार फिर अटकले लग रही है कि दोनों एक बार साथ आ सकते हैं।