जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भेजा है. चिट्ठी में आयोग ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने उन मुद्दों की चर्चा नहीं की है जिनके बारे में उन्होंने चुनावी अभियानों के दौरान सवाल उठाए थे.
दरअसल केजरीवाल ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि हरियाणा सरकार नई दिल्ली में जनसंहार करने के लिए यमुना नदी को जहरीला बना रही है.
31 जनवरी सुबह 11 बजे तक मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने कहा है कि केजरीवाल ने अपने जवाब में अपने इस बयान के समर्थन में कोई सुबूत नहीं भेजा है. चुनाव आयोग ने कहा, ” हम अरविंद केजरीवाल को एक और मौका दे रहे हैं. वो 31 जनवरी सुबह 11 बजे तक अपना जवाब भेज दें.”आयोग ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल बताएं कि हरियाणा सरकार ने यमुना में किस तरह का ज़हर मिलाया है. यह ज़हर किस जगह मिला, जिससे जनसंहार हो सकता है. दिल्ली जल बोर्ड के किस इंजीनियर को यह ज़हर मिला और कहां मिला है.
ये भी पढ़ें-मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के सभी 9 स्टेशनों से दिशावार चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दावा किया था कि हरियाणा सरकार जहर मिला हुआ पानी दिल्ली भेज रही है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी ऐसी साजिश रच रही है. दिल्ली जल बोर्ड इंजीनियरों की सतर्कता की वजह से ही इसे रोका जा सका है.