Wednesday - 29 January 2025 - 4:37 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव : ओवैसी बिगाड़ेंगे किसका-किसका खेल ? 

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दौर में पहुंच गया है। सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर थम जायेगा और इसके बाद असली इम्तिहान होगा।

आम आदमी पार्टी सत्ता में लौटने का सपना देख रही है जबकि बीजेपी उसको रोकने का दावा कर रही है। कांग्रेस भी फिर से अपनी खोई हुई जमीन को पाने के लिए बेताब है।
तीनों पार्टियों ने समाज के हर वर्ग में अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश की है लेकिन बड़ा सवाल है मुस्लिम वोट बैंक किसकी तरफ जायेगा।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुस्लिम वोट बैंक के सहारे दिल्ली विधानसभा में चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं। दूसरी तरफ  असदुद्दीन ओवैसी भी इन पार्टियों का खेल बिगाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगे के दो आरोपियों को चुनाव मैदान में उतारा है और उम्मीद की जा रही है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों का खेल बिगाड़ सकते हैं।
दिल्ली के मुस्लिम सेंटिमेंट्स के सहारे ओवैसी अपना दम-खम दिखाने को तैयार है। दिल्ली चुनाव की लड़ाई बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी होती नजर आ रही, लेकिन कांग्रेस अकेले दोनों पार्टी को टक्कर दे रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुस्लिम इलाके की दो सीटों पर प्रत्याशी को उतारकर मुकाबले को और रोचक बनाने का काम किया है।
ओवैसी ने मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन और ओखला सीट से शिफा उर रहमान को टिकट दिया है। दोनों को दिल्ली दंगे का आरोपी है और फिलहाल चुनाव प्रचार के लिए अदालत से कस्टडी पैरोल दी गई है।

असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्तफाबाद में AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन के समर्थन में रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है। लोग मुझसे आकर कहते हैं कि यह कैसा शासन है जहां पर हम लोगों पर ज़ुल्म और दबाव डाला जाता है और एक खास समुदाय को निशाना बनाया जाता है।

ओवैसी ने कहा कि हम खामोश नहीं रह सकते। 5 फरवरी को आपको यह तय करना है कि हमें नफरत करने वालों से क्या करना है, लेकिन वोट किसे देना है, यह सवाल बना रहता है। अगर वो हमसे नफरत करते हैं तो क्या उनके साथ मिलकर हमें अपने हक के लिए लड़ना चाहिए? यही समय है और 5 फरवरी को आपको यह निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि अगर फिरौन (मिस्र का एक अत्याचारी) को हराना चाहते हैं तो मूसा (पैगंबर) का साथ देना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com