जुबिली न्यूज डेस्क
मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार को बिहार के गंगा और गंडक सहित विभिन्न नदियों के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे. एक तरह से बिहार में भी कुंभ जैसा नजारा दिखा. पटना, बक्सर, बेगूसराय, मुंगेर के गंगा घाटों पर बुधवार को लोग गंगा स्नान, ध्यान और पूजा-अर्चना करते नजर आए.
आस्था में डुबकी लगाई और सुख-समृद्धि की कामना की. बक्सर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सती घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का विशेष महत्व होने के कारण लोग तड़के से ही घाटों पर जुटने लगे थे. श्रद्धालु स्नान के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना कर अपने जीवन में सुख-शांति की कामना की.
वाराणसी
मौनी अमावस्या के अवसर पर काशी के सभी प्रमुख घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. बुधवार की भोर से ही भक्तों द्वारा स्नान, दान का सिलसिला जारी है. सुबह से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई है. स्नान-दान और अनुष्ठान के बाद लोग बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए निकले.
हरिद्वार
श्रद्धालुओं में अधिकतर ने मौन व्रत के साथ गंगा हरिद्वार में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालु हर की पैड़ी पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. मान्यता है कि इस दिन मौन रहकर गंगा स्नान करने से मोक्ष प्राप्त होता है और सभी पापों का नाश होता है. श्रद्धालुओं का कहना है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए रात से ही हरिद्वार पहुंच गए थे. हरिद्वार में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.