जुबिली न्यूज डेस्क
कुंभ में भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. वो नकारात्मक अफवाह न फैलाएं. इससे नुक़सान हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि कुंभ में बेहतरीन इंतजाम के लिए प्रशासन तत्पर है और हालात काबू में हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह से उनसे चार बार बात की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी हालात की जानकारी ले चुके हैं.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की है. लेकिन संगम नोज, नाग बासुकी मोड़ और अखाड़ा मार्ग पर लगातार श्रद्धालुओं का दबाव बना हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा,” श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है.आठ से दस करोड़ श्रद्धालु कुंभ में मौजूद हैं . लेकिन संगम नोज के कारण दबाव बना हुआ है. रात को एक से दो बजे के बीच में अखाड़ा मार्ग पर अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए बैरिकेड बनाए गए थे. लेकिन बैरिकेड फांद कर आने के चक्कर में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके लिए उपचार की व्यवस्था की गई है. कल शाम छह बजे से ही प्रशासन श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था में लगा है.”
उन्होंने कहा, ”प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा है. इसलिए हमारा पूरे प्रदेश वासियों, देशवासियों, श्रद्धालुओं और पूज्य संतों से कि वो अफवाह पर कोई ध्यान न दें. संयम से काम लें. ये आयोजन सभी लोगों का है. प्रशासन उनकी सेवा के लिए पूरी तत्परता से लगा है. केंद्र और राज्य सरकार पूरी तत्परता से लगी हैं. कोई भी नकारात्मक अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो उससे नुकसान हो सकता है. जहां हैं वहीं स्नान करें. जरूरी नहीं है कि संगम नोज पर ही आएं. नजदीकी घाट पर ही स्नान करें. सब गंगा जी के घाट हैं कहीं भी स्नान करें वही पुण्य प्राप्त होगा.”
ये भी पढ़ें-कुंभ में क्या है संगम नोज, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न जाने की है अपील
उन्होंने कहा, ”मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु पहले स्नान करेंगे. मैंने अखाड़ों से बात की है. महामंडलेश्वर से भी बात की है.सभी अखाड़े सहमत हैं कि आम लोगों को पहले स्नान करने दिया जाए.” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की है.”