Tuesday - 28 January 2025 - 7:54 PM

दिल्ली इलेक्शन : राहुल के निशाने पर BJP और फिर AAP को सुनाया खरी-खरी

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में वहां पर चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है। राजनीतिक दल लगातार एक्टिव है और जनता का दिल जीतने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और वो सत्ता में लौटने का फिर से सपना देख रही है लेकिन इस बार उसकी राह पहले मुकाबले काफी मुश्किलों भरी हो सकती है।

दरअसल आम आदमी पार्टी को कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी तगड़ी चुनौती पेश कर रही है। हाल के दिनों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और लगातार केजरीवाल और उनकी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है।

दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जमीनी स्तर पर मेहनत कर रही हैं ताकि इस बार के विधानसभा चुनाव में कोई करिश्मा किया जा सके।

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती से मोदी के खिलाफ एकजुट हुआ था लेकिन राज्यों के चुनावों में ये पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अब उसको खुलेआम चुनौती दे रही है।

राहुल गांधी अब सीधे तौर पर बीजेपी और केजीरवाल को टारगेट कर रहे है। दो हफ्ते के अंतराल के बाद ये दिल्ली में राहुल गांधी की दूसरी रैली में पटपड़गंज में कांग्रेस उम्मीदवार अमिल चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया मुद्दों की बात नहीं करता, अंबानी की शादी दिखाते हैं, जिसमें मोदी लाखों की घड़ी पहन कर जाते हैं।

दिल्ली में सांस नहीं ली जाती, सड़के टूटी हुई हैं। ये विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ नफरत फैलाने वाले बीजेपी-आरएसएस के लोग दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा। हमें मुहब्बत की दुकान खोलनी है।

इसके बाद राहुल ने केजीवाल को अपने निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल के जो भी मन में आता है कह देते हैं। केजरीवाल की पहले छोटी कार थी. बिजली के पोल पर चढ़ गए थे। दिल्ली बदलने की बात करते थे, लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी, दंगे हुए तो नजर नहीं आए।”

दिल्ली में एक दौर था जब कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पूरी तरह से दिल्ली से खत्म कर दिया और पिछले कई सालों से वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर अपनी खोई हुई जमीन को पाना चाहती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com