जुबिली न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली में एक अहम बैठक आहूत की है. इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस बैठक के संबंध में जानकारी खुद बसपा चीफ ने दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सिलसिलेवार ट्वीट्स में बसपा चीफ ने कहा कि इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
बसपा चीफ ने लिखा कि देश के वर्तमान राजनीतिक हालात तथा खासकर दलितों, आदिवासियों, अति-पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के चिन्तनीय राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बी.एस.पी. की आल-इण्डिया बैठक कल दिल्ली में आहूत.
पूर्व सीएम ने लिखा कि बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय, 29 लोधी स्टेट में आयोजित इस बैठक में आल-इण्डिया के वरिष्ठ पदाधिकारियों, केन्द्रीय स्टेट कोआर्डिनेटरों, बी.एस.पी. स्टेट अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद पार्टी के जनाधार को बढ़ाने व दिल्ली चुनाव के सम्बन्ध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये जायेंगे.
ये भी पढ़ें-मौनी अमावस्या को लेकर क्या है दिशा-निर्देश?
बता दें बसपा ने दिल्ली चुनाव में भी प्रत्याशी उतारे हैं. बीते दिनों अपने जन्मदिन के मौके पर बसपा चीफ ने लोगों से अपील भी की थी कि वह बसपा के पक्ष में मतदान करें. बसपा चीफ ने यह भी कहा था कि पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद पूरी कोशिश कर रहे हैं.