Monday - 27 January 2025 - 3:51 PM

दिल्ली की सड़क पर जलती मिली लाश, पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप

जुबिली न्यूज डेस्क 

गणतंत्र दिवस पर जहां चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात थे. वहीं दिल्ली की बीच सड़क पर एक लाश जल रही थी. जिसे देख कर पुलिस भी हैरान रह गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए अमित तिवारी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने अफनी लिव-इन पार्टनर शिल्पा पांडेय की हत्या की और दोस्त अनुज की मदद से उसकी लास को डंप कर दिया. दोनों ने मिलकर 26 जनवरी की परेड से पहले देर रात 1 से 2 बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक मामला दिल्ली के गाजीपुर इलाके का है. शिल्पा की हत्या करने के बाद आरोपी अमित ने लाश को सूटकेस के अंदर डालकर जला दिया था और फिर दोनों फरार हो गए थे. शनिवार देर रात दिल्ली की सड़कें छावनी में तब्दील थीं. सड़कों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. बॉर्डर पर गाड़ियों की सघन जांच चल रही थी और इसी चेकिंग के बीच दिल्ली की सड़कों पर एक कार सूटकेस में लाश लिए घूम रही थी.

जली हुई लाश की पहचान कर पाना था मुश्किल

आरोपियों ने लाश को गाजीपुर इलाके में एक सुनसान जगह पर पराली और पेट्रोल डालकर जला दिया था. देर रात को किसी ने जलती लाश देखी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत जांच शुरू की. लाश इतनी जल चुकी थी कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था.

पुलिस जांच के दौरान जब आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए तो एक गाड़ी मौके पर नजरआई. फुटेज में दिख रहा था कि एक गाड़ी मौके पर आती है और सूटकेस फेंक कर चली जाती है. कुछ देर बाद गाड़ी फिर आती है और सूट केस पर आग लगाकर तेजी से निकल जाती है.

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दर्जनों गाड़ियों की पड़ताल की और फाइनली एक गाड़ी को जीरो इन किया, जिसके बाद ड्राइवर अमित तिवारी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका का नाम शिल्पा पांडेय था और वो उसकी कजन बहन थी.

हालांकि, दोनों पिछले 2 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, अमित तिवारी ने पूछताछ में बताया कि शिल्पा इसके ऊपर शादी का दबाव बना रही थी. इसी के चलते शराब के नशे में उसने शिल्पा की गला घोंटकर हत्या कर दी.अमित तिवारी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने बॉडी को एक सूटकेस के अंदर डाल दिया और फिर अपने दोस्त अनुज के साथ बॉडी को डंप करने के लिए निकला. दिल्ली की सड़कों पर गणतंत्र दिवस समारोह के कारण कड़ी चेकिंग चल रही थी. जगह-जगह पुलिस की तैनाती थी.

ये भी पढ़ें-अमित शाह के दादा वाले रूप की चर्चा खूब हो रही है सोशल मीडिया पर

ऐसे में उन लोगों ने सोचा कि बॉडी को दूसरे शहर में ले जाकर डंप करना मुश्किल होगा. यही वजह है कि गाजीपुर इलाके में ही एक सुनसान जगह पर उन्होंने मौका पाकर सूटकेस फेंका और फिर उसमें आग लगाकर फरार हो गए.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सवाल यह भी उठता है कि इतनी चेकिंग के बीच ये लोग लाश को सड़कों पर लेकर कैसे घूमते रहे? और जांच के दौरान ही पुलिस इन्हें क्यों नही पकड़ पाई?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com