जुबिली न्यूज डेस्क
गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. अमित शाह आज महाकुंभ 2025 का हिस्सा बने और उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. गृह मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई. उनके साथ कई साधु-संत भी रहे. इसके बाद शाह ने परिवार संग गंगा आरती की. योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अमित शाह के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
धर्म नगरी के दौरे के दौरान वो गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी जी महाराज से मिलने के लिए गुरु शरणानंद जी के आश्रम जाएंगे. इसी के बाद वो श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों से भी मुलाकात करेंगे. शाम को अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.इससे पहले हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी.