जुबिली न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर तोड़ने के प्रयास की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार तथा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा.
बसपा प्रमुख ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के मतदाता खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के दोहरे चाल-चरित्र से सबक लेते हुए केवल अंबेडकरवादी पार्टी बसपा को ही वोट देकर मजबूत बनायें.
पंजाब के अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की.पंजाब पुलिस के अनुसार, अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर क्रमवार पोस्ट में कहा “संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हैरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने और वहाँ संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है. इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है.”
मायावती ने पंजाब सरकार से की ये मांग
उन्होंने मांग कि पंजाब सरकार इस अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो.
बसपा प्रमुख ने कहा “पूरा देश कल बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा था. ऐसे में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनादर करना खासकर आम आदमी पार्टी तथा उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिन्दगी की बात है.”
मायावती ने दिल्ली की जनता से की ये अपील
मायावती ने कहा “बाबा साहेब का हर प्रकार से अनादर करने वाली, उन्हें भारतरत्न नहीं देकर उनका तिरस्कार करने वाली तथा उनके अनुयाइयों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल तथा चुनावी स्वार्थ है.”
ये भी पढ़ें-आज महाकुंभ में पहुंचेंगे अमित शाह, कई मंत्रियों के साथ संगम में करेंगे स्नान
बसपा प्रमुख ने अपील की “अतः ऐसे समय में, जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो दिल्ली के मतदाता खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के दोहरे चाल-चरित्र से सबक लेते हुए केवल अंबेडकरवादी पार्टी बसपा को ही वोट देकर मजबूत बनायें.’’