जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार के मोकामा फायरिंग मामले में आरोपी गैंगस्टर सोनू ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार उसने पंचमहला थाने में पुलिस की मौजूदगी में सरेंडर किया है।
बता दें कि मोकामा फायरिंग को लेकर पुलिस के पास जो तीन एफआईआर दर्ज की गई थी। उसमें से एक एफआईआर में सोनू का नाम भी शामिल था और उसे आरोपी बनाया गया था।
इसके साथ स्थानीय मीडिया की माने तो सोनू-मोनू गैंग के सोनू के अलावा अन्य आरोपियों के सरेंडर की संभावना है। मामला यहीं पर खत्म नहीं होता है बल्कि मोकामा फायरिंग मामले में अनंत सिंह और उनके समर्थकों को भी एफआईआर में नाम है और आरोपी बनाये गए है।
कहा जा रहा है कि सोनू के सरेंडर के बाद अनंत सिहं भी सरेंडर कर सकते हैं क्योंकि उनके ऊपर पुलिस का दबाव बढ़ सकता है।
बता दें कि बिहार के मोकामा में बुधवार को अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई थी। इस पूरी घटना में एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी।
पुलिस ने इस पूरे मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन एफआईआर दर्ज की थी और इसके बाद से ही दोनों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। अब देखना होगा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी कब होती है पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है, इससे अनंत सिंह की मुश्किलें भी बढ़ती दिख रही हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार जलालपुर नौरंगा गांव में फायरिंग की घटना हुई थी और ये थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर हुई थी। इस गोलीबारी में अनंत सिंह बाल-बच गए थे लेकिन वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी।