Wednesday - 22 January 2025 - 2:59 PM

महाकुंभ में कैबिनेट के बाद सीएम योगी ने किए ये ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रयागराज महाकुंभ में चल रही यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस बैठक के बाद सीएम योगी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का ऐलान किया और कहा कि प्रदेश में निवेश के भी कई नए प्रस्ताव आए हैं. सीएम योगी ने इस दौरान प्रयागराज, वाराणसी और आगरा को बड़ी सौगात दी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में अब तक 9.15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. उन्होंने पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों श्रद्धालुओं का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रदेश के विकास से जुड़े नीतिगत निर्णय हुए हैं. इनमें तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने पर मुहर लगाई गई है. जिसके तहत बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस से संबंधित पॉलिसी उसे 5 साल पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की गई है. एफडीआई के अंतर्गत जो निवेश हुआ है उसमें इंसेंटिव देने का काम किया जाएगा. युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए भी व्यवस्था की गई है. प्रयागराज इस समय वैश्विक मंच पर छाया हुआ दिखाई दे रहा है. प्रयागराज वाराणसी और आगरा के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में तीनों के बांड जारी होंगे. अब तक लखनऊ और गाजियाबाद का बॉन्ड जारी हुआ था इसके अच्छे रिजल्ट आए थे.

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन लखनऊ और उसके आसपास के जनपदों को मिलाकर के विकास का ऐसे ही प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर के एक डेवलपमेंट रीजन बनाएंगे. इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो महत्वपूर्ण होगा वह एक गंगा एक्सप्रेसवे का एक्सटेंशन हम लोग देंगे.

गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर मिर्जापुर से भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए यह काशी, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा. यह इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से बड़ा काम है.

ये भी पढ़ें-यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, दिन और रात के लिए अलग-अलग दाम!

वाराणसी विंध्य डेवलपमेंट रीजन का काम शुरू शुरुआत करेंगे. यमुना नदी पर एक सिग्नेचर ब्रिज के साथ एक नया ब्रिज बनाने को सहमति दी गई है. इससे प्रयागराज के विकास को लेकर आज चर्चा की गई है और उन्हें सैद्धांतिक सहमति भी दी गई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com