जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई अब चरम पर जा पहुंची। अब इसकी कीमत लेबनान को बड़े स्तर पर चुकानी पड़ रही है। आम लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।
इजरायल और हमास के बीच एक तरफ सीजफायर हो गया लेकिन इजरायल अब भी हिज्बुल्लाह को टारगेट कर रहा है। अब जानकारी मिल रही है कि हिज्बुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी को इजरायल ने मार गिराया है। आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, हमादी को लेबनान के बेक्का जिले में हमादी के घर के सामने ही उनकी हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चलाई. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पिछले कुछ समय पहले इजरायल ने ईरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या की थी। इसके बाद हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया गया था।