जुबिली न्यूज डेस्क
प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए वाराणसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की तरफ से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वाराणसी से हावड़ा जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया तभी जीआरपी व अन्य सुरक्षाकर्मी उसकी तरफ बढ़े. तभी वह व्यक्ति तेज कदमों के साथ सुरक्षा कर्मियों से मुंह छुपा कर भागने लगा. बिना समय गवाए जीआरपी ने उसे बैग के साथ पकड़ लिया जिसमें 42 लाख कैश बरामद हुए हैं. शख्स को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दे कि वाराणसी रेलवे स्टेशन जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में वाराणसी से हावड़ा जा रही एक ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में नजर आया. जीआरपी उसकी तरफ पूछताछ के लिए बढ़ी, वैसे ही वह बचते हुए तेज कदमों के साथ भागने लगा. तभी जीआरपी ने बैग के साथ उसे दबोच लिया गया.
42 लख रुपए कैश बरामद
जीआरपी ने शख्स का बैग अपने कब्जे में लेकर जांच की जीआरपी टीम की आंखें फटी की फटी रह गई. जीआरपी टीम को शख्स के पास मिले बैग से चेकिंग के दौरान 42 लख रुपए कैश बरामद हुए हैं. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रितेश सेठ उम्र 30 साल वाराणसी का ही निवासी बताया है. वह इन रुपयों को लेकर मालिक संजय कसेरा के कहने पर बंगाल ज्वेलरी लेने जा रहा था.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक, अधिकारियों ने भी कसी कमर
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 – 9 से व्यक्ति को हिरासत में लेकर आईबी, एटीएस और जीएसटी की तरफ से पूछताछ की जा रही है. जीआरपी ने यह भी बताया है कि इनकम टैक्स की तरफ से रितेश सेठ पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.