Wednesday - 22 January 2025 - 11:55 AM

सावधान ! लौटकर आने वाली है कंपकंपा देने वाली ठंड

जुबिली स्पेशल डेस्क

पिछले कई दिनों से मौसम का अजब-गजब खेल चल रहा है। कभी लगता है ठंड जा चुकी है और गर्मी दस्तक देने वाली है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से बेहद खुशगवार बना हुआ है और दिनभर अच्छी धूप निकलती है, जिससे लोगों को फिलहाल ठंड से काफी राहत मिली हुई है।

हालांकि अब मौसम विभाग के अनुसार जल्द मौसम पूरी तरह से करवट ले सकता है और बारिश की संभावना है। इस वजह से खतरनाक वाली सर्दी पड़ सकती है।

भारतीय मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावन है। इस वजह से लोगों को एलर्ट किया जा रहा है और ठंड फिर से लौट सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण है पश्चिमी विक्षोभ से बादलों की आवाजाही के साथ बारिश की संभावना बढ़ गई है।

दिल्ली एनसीआर में पिछले 2-3 दिनों से देखा जा रहा है कि सुबह और शाम को ठंड रहती है जबकि दिन में मौसम एकदम साफ होता है और धूप भी निकली होती है। इस दौरान तेज हवाएं थोड़ी मुश्किल पैदा करती है लेकिन मौसम काफी बेहतर रहता है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में 22 और 23 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।

वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर के पर्यटक रिसॉर्ट गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में रात के दौरान ताजा बर्फबारी हुई है और इस वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम बदलाव देखने को मिला है लेकिन इसके बावजूद घाटी के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इस वजह से वहां के लोगों को बड़ी राहत मिली है और कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जता रहा है और लोगों को एलर्ट कर रहा क्योंकि इससे ठंड एक बार फिर बढ़ जायेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com