Tuesday - 21 January 2025 - 11:41 AM

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका WHO से हुआ बाहर

जुबिली न्यूज डेस्क 

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली है. इसी के साथ उन्होंने देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद संभाल लिया है. शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग अभी से शुरू होता है.

वहीं,  संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO से बाहर निकालने के आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने बताए कारण 

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने COVID-19 महामारी और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संकटों को ठीक से नहीं संभाला है.

उन्होंने आगे कहा कि डब्ल्यूएचओ स्वतंत्र रूप से कार्य करने में सफल नहीं हुआ है और वो अमेरिका से अनुचित रूप से भारी भुगतान की मांग कर रहा है,जबकि चीन से बेहद कम राशि की मांग कर रहा है. अमेरिका WHO को फंड देने वाले सबसे प्रमुख देशों में से एक है. अमेरिका के इस संगठन से बाहर निकलने से WHO की फंडिंग में बड़ी कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें-सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

इस आदेश पर दस्तख़त करते हुए ट्रंप ने कहा, “ओह यह एक बड़ा फ़ैसला है.”ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने अन्य देशों के मुक़ाबले इसके लिए अनुचित कीमत चुकाई है. ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, “उनकी बहुत ज़्यादा इच्छा है कि हम वापस आ जाएं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है.”माना जा रहा है कि यह कुछ समय बाद डब्लूएचओ में अमेरिका के फिर से लौटने की तरफ ट्रंप का इशारा हो सकता है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com