Sunday - 19 January 2025 - 8:02 PM

Video : महाकुंभ 2025 के दौरान अचानक लगी आग और मौत का था नज़ारा

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में रविवार (19 जनवरी, 2025) शाम को सेक्टर 19 कैंपसाइट इलाके में अचानक भीषण आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय मीडिया के अनुसार दो से तीन गैस सिलेंडर फटने के बाद आग लगी है और सभी लोग दहशत में आ गए जबकि बच्चों की चीख पुकार के पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।

 

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आया और देखा जा सकता है कि टेंट में आग लगी हुई है और आग की लपटों के साथ धुआं ही धुआं उठ रहा है। आग को देखकर बच्चों की मुंह से चीख पुकार निकली और पापा मम्मी चिल्लाने लगे। लोग वहां से भागते हुए नजर आये।फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया ।

एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक कई टेंट जलकर खाक हो गए. एक चश्मदीद ने कहा, “टेंट के अंदर जो भी सामान था वो सब जलकर राख हो गया. अचानक से आग लगी कुछ कहा नहीं जा सकता. मैं बाहर फोन पर बात कर रहा था कि अचानक से आग लग गई। ”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है।

प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com