Thursday - 16 January 2025 - 12:15 PM

सैफ अली खान के हमले के बाद का Video आया सामने !

जुबिली स्पेशल डेस्क

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया है। ये हमला गुरुवार की तडक़े हुआ है और हमला बेहद जानलेवा था और इसमें एक्टर की गर्दन पर जख्म, रीढ़ की हड्डी पर गहरा घाव लगा है।

बताया जा रहा है कि हमला रात 2:30 के आसपास हुआ है, जब उनके घर में चोरी की मंशा से आए और फिर इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से कई वार कर डाले।

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमों का गठन कर रही है। वहीं हमला के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो आप देख सकते हैं कि करीना कपूर खान घबराई हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो घटना के बाद का बताया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए घटना के बाद के कथित वीडियो में करीना कपूर पिंक टीशर्ट और वाइट पजामे में हैरान परेशान दिखाई पड़ रही है जबकि उनके आसपास मौजूद लौग किसी बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। इसके चलते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि एक अज्ञात शख्स ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर आधीरात को उन पर हमला किया। सैफ पर छह बार चाकू से वार किए गए हैं जिनमें से दो वार बहुत गहरे हैं। इनमें से एक वार सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास किया गया है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मैटिक सर्जन डॉ. लीना जैन की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।

बच्चों के कमरे में हुई थी वारदात

सूत्रों का कहना है कि ये घटना सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर अंदर कैसे घुसे। पुलिस पता लगा रही है कि क्या हमलावर बाहर से आए थे या फिर पहले से ही अंदर थे।

सैफ के पीआर का कहना है कि नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली हेल्पर) रात के 2.30 बजे के आसपास कुछ आवाज सुनकर उठी. घर पर सैफ अली का पूरा परिवार सो रहा था। सैफ अली खान आवाज सुनकर जागे और उन्होंने हमलावर का सामना किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com