Wednesday - 15 January 2025 - 12:02 PM

तो फिर बिहार में अब कोई खेला नहीं होने वाला है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इस वजह से राजनीतिक दल एकाएक जाग गए है और अपनी राजनीति को धार देने के लिए हर मुद्दों को हवा दे रहे हैं, जिससे उनकी राजनीति चमक सके। बिहार में नीतीश कुमार सीएम है और बीजेपी को समर्थन दे रही है।

हालांकि बीजेपी चाहती है नीतीश की जगह उनका सीएम हो। इस वजह से समय-समय पर बीजेपी अपने सीएम का राग अलापती रहती है। हालांकि नीतीश कुमार इस सब चीजों से ब्रेफ्रिक है और राज्य का दौरा कर अपनी दावेदार को मजबूत कर रहे हैं।

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव इस बार मजबूती से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। हालांकि नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर कयास लग रहे हैं कि वो पलट सकते हैं लेकिन अब राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक बयान जारी करके सारी अटकलों से विराम लगाने का काम किया है।

दरअसल नीतीश कुमार के वापस आने को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में अपने चुनावी मुद्दों के साथ हम लोग सीधे चुनाव में ही जाएंगे, इसके लिए पार्टी की ओर से ब्लूप्रिंट पर काम हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही ब्लूप्रिंट की घोषणा करेंगे।

आरजेडी सांसद ने यह भी कहा की बिहार में अब कोई खेला नहीं होने वाला है। उनका बयान इसलिए अहम है क्योंकि लोकसभा सांसद मीसा भारती के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गार्जियन बताया था और उनके बयान के बाद एक फिर जोर पकड़ रहा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं।

मनोज झा ने कहा कि मकर संक्रांति में कटुता वाली बात कोई भी नहीं करता, लेकिन यहां साफ है कि तेजस्वी यादव ने हमारी पार्टी की रणनीति को साफ कर दिया है और हमलोग अब सीधे चुनाव में जाने वाले हैं। 14 जनवरी को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि बिहार में अब कोई बदलाव नहीं होने जा रहा और अब सीधे चुनाव होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com