Monday - 13 January 2025 - 3:11 PM

रुपये और शेयर बाजार में गिरावट के बीच बढ़ गई सोने की चमक!

जुबिली न्यूज डेस्क

मकर संक्राति के बाद शादी का सीजन आ रहा है. इसलिए लोग शादी समारोह के लिए गहने बनवाने लगे हैं. गोल्ड मार्केट भी काफी गर्म है. 24 कैरेट सोने के दाम हफ्ते भर में 850 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गए हैं. चांदी का महत्व भी कोई कम नहीं हुआ है. चांदी की कीमत भी पिछले हफ्ते की तुलना में 1300 रुपये प्रति किलोग्राम अधिक हो गई है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का फरवरी फ्यूचर सोमवार को 78,375 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सोमवार को खुला. जो पिछली बार बाजार बंद होने के समय से 0.06 फीसदी या 48 रुपये नीचे था. वहीं सिल्वर का मार्च फ्यूचर थोड़ा गिरा हुआ है. यह 92,195 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है जो पिछली बार बाजार बंद होने से 0.34 फीसदी या 311 रुपये नीचे था.

ये भी पढ़ें-डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, 27 पैसे टूटा, इस वजह से आई…

अभी और भी बढ़ने की संभावना

एक्सपर्ट्स की राय है कि गोल्ड और सिल्वर के रेट में आगे भी बढ़त की संभावना है. कमोडिटी एक्सचेंज पर निकट भविष्य में इनके ऊपर उठते रहने के अनुमान जताए जा रहे हैं. अलग-अलग महानगरों में गोल्ड के बढ़ते रेट को देखते हुए कमोडिटी एक्सचेंज में भी इनके उछाल की संभावना जताई जा रही है. हालांकि ग्लोबल परिस्थितियों के कारण इंटरनेशनल मार्केट और भारत के घरेलू मार्केट दोनों में सोने के भाव पहले ही आसमान छू रहे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com