Monday - 13 January 2025 - 1:57 PM

11 मुकाबलों की मेजबानी करेगा लखनऊ !

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। बीते कुछ सालों में यूपी की राजधानी लखनऊ खेलों का एक नया हब बनता दिख रहा है। ऐसा नहीं है कि यहां पर सिर्फ एक ही खेलों के इवेंट कराया जा रहे हो बल्कि यहां पर क्रिकेट से लेकर फुटबॉल के बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक कराया जा रहा है।

इंटरनेशनल लेवल पर इकाना स्टेडियम अपनी अलग पहचान बना चुका है। साल 2023 विश्व कप की शानदार मेजबानी का गवाह रहा इकाना स्टेडियम बीते कई सीजन से आईपीएल मुकाबलों का शानदार आयोजन करता रहा है।

आईपीएल में लखनऊ की टीम की एंट्री होने से लखनऊ सुपरजाइंट्स का ये घरेलू मैदान भी बन गया था और यहां पर लगातार हर साल सात मुकाबले खेले जाते हैं।

ऐसे में आईपीएल का अगला सीजन मार्च में आयोजित होने जा रहा है और एक बार फिर लखनऊ का इकाना स्टेडियम सात मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार हो गया है लेकिन इस बार आईपीएल के सात मुकाबले नहीं बल्कि कुल 11 मैचों की मैचों की मेजबानी करता हुआ नजर आयेंगे।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार पुरुष आईपीएल के साथ-साथ महिला आईपीएल के चार मुकाबले में भी लखनऊ में आयोजित किये जा सकते हैं। इसको लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीलए की शुरुआत 23 मार्च से भी हो सकती है। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग  का आयोजन चार अलग-अलग शहरों में किया जाएगा। माना जा रहा है कि उन चार शहरों में लखनऊ भी शामिल है। ऐसे में लखनऊ का इकाना स्टेडियम आईपीएल के 7 मुकाबले के साथ महिला आईपीएल के चार मुकाबलों के साथ कुल 11 मैचों का आयोजन करता हुआ नजर आयेंगा।

वहीं इकाना स्पोर्ट्स सिटी एमडी उदय सिन्हा ने कहा कि आईपीएल की मेजबानी हम हर साल सफलतापूर्वक करते हैं और इस बार हम पूरी तरह से तैयार है। अगर हमे महिला आईपीएल कराने का मौका मिलता है तो इसके लिए भी पूरी तरह से तैयार है। हमने साल 2023 में विश्व कप की शानदार मेजबानी की है और हम आगे भी इंटरनेशनल मुकाबले कराने को लेकर उत्साहित है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एक ही जगह दुनिया के सभी खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराने का सपना था और वो अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों का भी यहां पर भव्य आयोजन किया जायेगा। लखनऊ के खेल प्रेमी काफी उत्साहित है कि यहां पर एक बार फिर आईपीएल का आयोजन होने जा रहा है।

ये पहली बार होगा जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 11 मुकाबले का आयोजन किया जायेगा। लखनऊ के खेल प्रेमी काफी उत्साहित है और एक बार फिर आईपीएल के रोमांच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com