जुबिली स्पेशल डेस्क
मैदान पर अक्सर चौके और छक्के मारने वाला खिलाड़ी कभी-कभी आउट होने के बाद निराश हो जाता है और आपा खो देता है जबकि गेंदबाजों के साथी ऐसा होता है।
गेंदबाज विकेट लेने के बाद ज्यादा जोश में आ जाता है और सामने वाले खिलाड़ी के साथ कभी-कभी बुरा बर्ताव कर डालता है।
इस तरह की घटना अक्सर क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलती है। क्रिकेट को जेंटलमैन का गेम कहा जाता है लेकिन खिलाडिय़ों के इस तरह के बर्ताव या फिर ऐसी शर्मनाक घटना की वजह से खेल की साख पर बट्टा लग जाता है।
इसका ताजा उदाहरण बांग्लादेश में तब देखने को मिला जब वहां पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग चल रही थी। दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान जो हुआ वो शायद क्रिकेट की साख पर बट्टालगाने के लिए काफी होगी।
इस मुकाबले के दौरान खिलाडिय़ों ने सारी हदे पार कर दी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाईगर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच रविवार को एक मुकाबला खेला गया।
इस मुकाबले में खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
सोशल मीडिया इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर खुलना टाइगर्स के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ और सिलहट स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब के बीच झड़प हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने खुलना टाइगर्स को 8 रन से हराया है।
𝘼 𝙝𝙚𝙖𝙩𝙚𝙙 𝙘𝙡𝙖𝙨𝙝 𝙤𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙥𝙞𝙩𝙘𝙝! 🥵
Mohammad Nawaz and Tanzim Hasan Sakib had to be separated following the former’s dismissal! 👀#BPLonFanCode pic.twitter.com/Y3l4XDkcfB
— FanCode (@FanCode) January 12, 2025
बांग्लादेश के गेंदबाज तंजीम हसन साकिब और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज के बीच जमकर पहले बहस हुई और यही बहस हाथपाई में बदल गई। मामला मुकाबले के 17वें ओवर का है। इस दौरान तंजीम हसन साकिब ने मोहम्मद नवाज को कंधा मार दिया। तंजीम हसन साकिब ने मोहम्मद नवाज को आउट करने के बाद इस हरकत को अंजाम दिया। मोहम्मद नवाज को 33 रन पर आउट किया था और उसी के बाद सारी घटना हुई है।