जुबिली स्पेशल डेस्क
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टी-20 क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और बीसीसीआई ने एक बार फिर आईपीएल के सफल आयोजन के लिए कमर कस ली है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 की आगाज मार्च में किया जायेगा। पहले जानकारी मिल रही थी कि आगामी सीजन 14 मार्च से किया जा सकता है लेकिन अब बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि ये टूर्नामेंट 14 नहीं बल्कि 21 मार्च से शुरू होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग 21 मार्च से शुरू होने वाली है।
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब आरसीबी और सीएसके आमने-सामने थे और फाइनल 26 मई को हुआ जिसमें केकेआर ने ट्रॉफी जीती
। इससे पहले, राजीव शुक्ला ने गलती से तारीख 23 मार्च घोषित कर दी थी, जिसे बाद में उन्होंने सुधार कर 21 मार्च कर दिया।
इसके साथ एक बार फिर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की तैयारी में कई राज्य संघ जुट गई है। यूपीसीए मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर यूपी की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम सात मैचों की मेजबानी करता हुआ नजर आयेगा।
हालांकि हो सकता है कि सात मैचों में कुछ मैच कानपुर को मिल जाये लेकिन इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। पिछले साल लखनऊ का इकाना स्टेडियम सात मैचों कर चुका है। इसके अलावा विश्व कप के कई मैचों का आयोजन भी हुआ था।
ऐसे में खेल प्रेमी एक बार फिर आईपीएल के रोमांच लुत्फ उठाते हुए नजर आयेंगे। आईपीएल नीलामी के बाद लगभग सभी टीमों की तस्वीर बदल चुकी है। लखनऊ की टीम की कमान इस बार पंत के हाथों में होगी। उनको भारी भरकम रकम में खरीदा गया है।