जुबिली स्पेशल डेस्क
टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बताया जा रहा है कि उनको हॉर्ट अटैक पडऩेके बाद उनकी हालत काफी नाजुक हो गई है।
डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत क्रिटिकल है और अभी उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनको प्राइमरी कारण हार्ट अटैक पड़ा था लेकिन अचानक से उनकी हालत क्यों नाजुक हो गई, इसको लेकर डॉक्टर पता लगाने में जुट गए है। टीकू 70 साल के हैं और टीवी जगत के जाने माने चेहरे के तौर पर देखे जाते हैं और बॉलीवुड में उनका नाम है।
पूरा नाम: टीकू तलसानिया
- एक्टर टीकू तलसानिया का जन्म 1954 में हुआ था
- परिवार: टीकू की पत्नी, दीपाली तलसानिया, एक क्लासिकल डांसर हैं। उनकी बेटी शिखा तलसानिया भी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जो वीरे दी वेडिंग और अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
- फिल्में
- उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
- उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं:
- दिल है कि मानता नहीं (1991)
- अंदाज़ अपना अपना (1994)
- बड़े मियां छोटे मियां (1998)
- देवदास (2002)
- गोलमाल रिटर्न्स (2008)
- गोलमाल 3 (2010)