Saturday - 11 January 2025 - 12:08 PM

HMPV वायरस के देश में कितने केस?

जुबिली स्पेशल डेस्क

चीन का खतरनाक वायरस भारत में भी एंट्री ले चुका है। एचएमपीवी वायरस के भारत में पहुंचने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

देश में एचएमपीवी वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। असम में एक मामला देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक यहां पर लखीमपुर में 10 माह के एक बच्चे में एचएमपीवी वायरस की चपेट में आने की खबर है। बताया जा रहा है कि बच्चे का इलाज डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बच्चे को लेकर कहा है कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।

वहीं भारत में अब तक इस वायरस के कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में सबसे ज्यादा चार मामले हैं जबकि शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक-एक मामला सामने आया है।

इससे पहले इनकी संख्या तीन थी। दूसरी तरफ सिक्किम सरकार सावधान हो गई और उसने सारी स्थिति का आंकलन करने के बाद एक एडवाइजरी जारी की है। सिक्किम चीन के साथ लगभग 200 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, क्योंकि यह उत्तर और पूर्वोत्तर में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से घिरा हुआ है।

बता दें कि कोरोना के बाद ये वायरस भी चीन में तेजी से फैल रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है। चीन के कई शहरों में इसने तबाही मचा रखी है। ऐसे में चीन में एक बार फिर इमरजेंसी जैसी स्थिति जैसी स्थिति पैदा हो गई और अब लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।

वही चीन के हालात पर भारत की नजर है। सरकार ने सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा कि MPV मामलों की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी ICMR पूरे साल HMPV वायरस के रुझानों की निगरानी करेगी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com