जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के होने वाले नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अने पद की शपथ लेने वाले हैं और उससे पहले उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. इस दौरान वॉशिंगटन में ग्लोबल लीडर्स का जमावड़ा लगने जा रहा है.
ट्रंप ने शी जिनपिंग इनवाइट किया
कार्यक्रम में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी इंटरनेशनल मीडिया में लीक हुई थी, जिसमें अर्जेंटीना, इटली, अल साल्वाडोर, हंगरी और चीन समेत कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों का नाम शामिल है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि ट्रंप ने शी जिनपिंग से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इनवाइट किया है.
हालांकि, सूत्रों के हवाले से बताया गया कि जिनपिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, उनकी जगह सीनियर चीनी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम में पहुंच सकता है.
पाकिस्तान को न्योता?
हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को न्योता भेजे जाने की बात सामने नहीं आई है और न ही लिस्ट में उनका नाम है.
अर्जेंटीना को न्योता
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. सीबीएस न्यूज ने जेवियर माइली के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति अमेरिका जाने का प्लान कर रहे हैं.
इटली को न्योता
सीएनएन न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को भी न्योता भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले को भी इनविटेशन भेजा गया है. पिछले साल उनके शपथ ग्रहण में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी शिरकत की थी.
यूक्रेन
इसके अलावा हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को भी निमंत्रण भेजे जाने की खबर है. हालांकि, उनके कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
रूस
उधर, पिछले महीने मॉस्को की तरफ से बताया गया था कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं आया है. टाइम्स ऑफ इजरायल ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी न्योता नहीं भेजा गया है.
डोनाल्ड ट्रंप की इनोगरल कमिटी ने बताया कि सारे वीआईपी टिकट बिक चुके हैं. कार्यक्रम के लिए मिलियन डॉलर देने वाले डोनर्स को फिलहाल वेटलिस्ट में रख दिया गया है क्योंकि सारे प्रोग्राम्स की टिकट बिक चुकी हैं. फिर भी चंदा देने वालों की होड़ लगी है. डेली मेल के अनुसार डोनर्स कार्यक्रम के लिए पैसा भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें-उमर अब्दुल्लाह के इस बात से सहमत है संजय राउत, जानें क्या कहा
भारत को नहीं मिला न्योता
अभी तक किसी भी आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की गई है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स को लीक हुई ट्रंप के आमंत्रितों की सूची में भी पीएम मोदी का नाम नहीं था। ऊंचाइयों को छुआ है।