जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में इस वक्त प्रचंड ठंड पड़ रही है। इस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बीते दो दिनों से मौसम ने काफी तेजी से करवट बदला है और मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
जोरदार ठंड के बाद आज कुछ राहत मिली थी लेकिन शाम होते-होते मौसम ने फिर अचानक से करवट ले ली और सर्दी का सितम फिर से देखने को मिल रहा है।
आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम का कहर देखने को मिल सकता है। दिल्ली में तो मौसम ने दो से तीन दिन पहले दो से तीन डिग्री पर जा पहुंचा था।
पहाड़ों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचेंगी और सर्दी को बढ़ाने को काम करेंगी। देश की राजधानी दिल्ली को लेकर बड़ा अपडेट मौसम विभाग ने दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज तापमान 4.8 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि 11 और 12 जनवरी को हिमालयी क्षेत्र और 10 से 12 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। 11 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग- अलग स्थानों पर बिजली गरजने के साथ बारिश (Rain Alert) होने की संभावना है। 11 जनवरी को दक्षिण हरियाणा और राजस्थान में ओले भी पड़ सकते हैं। बता दे कि मकर संक्रांति से उत्तर प्रदेश में और ठंड बढ़ेंगी और साथ में गलन और ठिठुरन से भी लोगों को सामना करना पड़ा सकता है।
वहीं बात अगर यूपी की जाये तो मौसम ने अचानक से करवट ली और सर्द हवाओं ने लोगों को सर्दी का ज्यादा एहसास कराया है। मकर संक्रांति के बाद भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। अगले हफ्ते तक भीषण ठंड के असार है।