जुबिली स्पेशल डेस्क
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज अगले महीने यानी 19 फरवरी को होने जा रहा है। इसको लेकर विश्व की टीमों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया से हाल में समाप्त हुई सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया रिकॉर्ड शानदार रहा है।
इस वजह से टीम इंडिया ज्यादा चिंता नहीं कर रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी 15 सदस्यीय अंतरिम (जिसमें बदलाव की संभावना हो) टीम का ऐलान करना होगा। उससे पहले बात करें टीम इंडिया प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में किन 15 खिलाडिय़ों के साथ जा सकती है, इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।
बात अगर तेज गेंदबाजों की करें तो शमी का टीम में रहना बेहद जरूरी होगा क्योंकि बुमराह की फिटनेस पर सवाल है। हालांकि शमी को टीम में जगह मिलती है या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी। जानकारी मिल रही है कि शमी को लेकर सेलेक्शन कमेटी अभी तय नहीं कर पा रही है।
हालांकि बुमराह फिट नहीं होते हैं, तो शमी का अनुभव टीम के काफी काम आएगा। अब देखना होगा कि शमी को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।
दूसरी तरफ जडेजा और केएल राहुल को मौका शायद ही मिले। जानकारी मिल रही है जडेजा की अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है जबकि केएल राहुल की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी जायेगी और वो रोहि शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किये जा सकते हैं। वरुण चक्रवती को टीम में जगह में मिल सकती है।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह/तिलक वर्मा.