जुबिली स्पेशल डेस्क
मशहूर फिल्म मेकर, कवि और लेखक प्रीतिश नंदी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसलम उनके निधन की खबर है। 73 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
उनके निधन की खबर उनके बेटे कुशन नंदी ने दी है। उनके निधन की खबर बॉलीवुड में शोक की लहर है। अनुपम खेर प्रीतिश नंदी निधन पर सोशल मीडिया में उनको याद करते हुए ने एक्स पर लिखा, मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक प्रितिश नंदी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख और स्तब्ध हूं।
वो अद्भुत कवि, लेखक, फिल्मकार और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक / पत्रकार थे। वह मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरी सपोर्ट सिस्टम और ताकत के महान स्रोत थे। हमने बहुत सारी चीजें साझा कीं हैं।
उन्होंने कहा कि वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे, जिनसे मैं मिला हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। पिछले कुछ सालों से हम अक्सर नहीं मिल पाते थे, लेकिन एक वक्त था जब हम एक-दूसरे के काफी करीब थे।
मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी महत्वपूर्ण द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था. वह यारों का यार की सच्ची परिभाषा थी! मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए पलों को याद करूंगा मेरे दोस्त।
व्यक्तिगत जीवन
- जन्म: 15 मई 1951, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत।
- शिक्षा: कोलकाता के प्रसिद्ध संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की।
- परिवार: उनका परिवार साहित्य और संस्कृति से जुड़ा रहा है, जिससे उन्हें लेखन और कला में रुचि मिली।