जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने चालू वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी ग्रोथ में गिरावट के अनुमानों पर कहा कि देश के गरीब एवं मेहनतकश समाज के लोग इससे दुखी हैं.
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विकास दर चार वर्षों में सबसे कम 6.4 प्रतिशत रह सकती है.अखबारों में यह आज प्रमुख खबर है, जिसको लेकर अगर कोई वास्तव में दुखी है तो वह देश के गरीब एवं मेहनतकश समाज के लोग हैं जो अपनी बदहाल ज़िंदगी के बावजूद देश के बारे में कुछ भी अहित सुनने को तैयार नहीं हैं.”
मायावती ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह उन करोड़ों लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके ‘अच्छे दिन’ के लिए संकीर्ण राजनीति को त्यागकर जन व देशहित की चिंताओं पर ध्यान केन्द्रित करे.
ये भी पढ़ें-संजय राउत का ये बयान इसलिए ला सकता है महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय यानी एनएसओ के चालू वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय आय के अग्रिम अनुमान के मुताबिक, देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा.